कोरोना की लहर के बीच विद्यार्थियों की किसी को चिंता नहीं : एनएसयूआई
कोरोना की लहर के बीच विद्यार्थियों की किसी को चिंता नहीं : एनएसयूआई सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

कोरोना की लहर के बीच विद्यार्थियों की किसी को चिंता नहीं : एनएसयूआई

Author : राज एक्सप्रेस

जबलपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अभी तक मप्र शासन 10वीं, 12वीं परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाया है। इससे तो यही प्रतीत हो रहा है शासन को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता नहीं है। उक्त आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने बुधवार को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग के कार्यालय में जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान संगठन पदाधिकारियों ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने एवं उन्हें ओपन बुक या ऑनलाइन प्रणाली से करवाये जाने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी ने बताया मप्र सहित पूरे देश में कोरोना का आतंक पुन: प्रारंभ हो चुका है, प्रदेश में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, अभिभावकों की चिंता एवं छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के सभी कॉलेजों में ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से परीक्षा आयोजित करवाए जाने के निर्देश दिए हैं तथा स्कूली शिक्षा विभाग ने भी पूर्व में नौवीं एवं ग्यारहवीं की परीक्षाएं ओपन बुक एवं 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं ओपन बुक अथवा ऑनलाइन दोनों प्रणाली से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं, परंतु मुख्य परीक्षा के लिए स्कूली शिक्षा विभाग अब भी भी मौन बना हुआ है जबकि मुख्य परीक्षा में भी लाखों छात्र शामिल होंगे।

संगठन पद अधिकारियों ने कहा की उच्च शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि ध्यान देना चाहिए कि देना चाहिए कि जब छात्रों का समूह एकत्रित होता है वहां पर कोरोना नियमों का पालन नहीं हो पाता है ऐसे स्थिति में 10वीं एवं 12वीं में परीक्षाएं आयोजित करवाए जाने पर कोरोना संक्रमण के तीव्र होने की प्रबल संभावनाएं है। शासन को परिस्थिति को समझते हुए मुख्य परीक्षा को स्थगित कर चाहिए एवं परीक्षाओं को ऑनलाइन अथवा ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से आयोजित करवाया जाना चाहिए। अन्यथा संघटन द्वारा छात्र हित मे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग के कार्यालय में स्कूली शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर रिजवान अली कोटी, कपिल भोजक, शाहबाज अली, शाहनवाज अंसारी, अपूर्व केसरवानी, एजाज अंसारी, शाहबाज अंसारी, एंड्रियास मशीस, वाजिद अनवर, अचलनाथ चौधरी, शफी खान, लखन श्रीवास्तव, शफी खान, चिंटू ठाकुर, अक्कू शर्मा, अमन खरे, गौरव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT