14 एएनएम को कारण बताओ नोटिस
14 एएनएम को कारण बताओ नोटिस Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : 14 एएनएम को कारण बताओ नोटिस, एक की वेतन वृद्धि रोकी

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक क्षेत्रीय परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र सिटी सेंटर में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में सबसे पहले हस्तिनापुर ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा की गई। जिसमें पाया कि अनमोल ऐप में गर्भवती महिलाओं की एन्ट्री कम की जा रही है। इस पर चार एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समीक्षा बैठक में पाया कि हस्तिनापुर की एक एएनएम आए दिन कार्य में लापरवाही करती हैं। इस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने एएनएम की वेतन वृद्धि बंद करने के निर्देश बीएमओ हस्तिनापुर डॉ.अमर सिंह को दिए। वहीं बरई ब्लॉक के कर्मचारियों की समीक्षा में पाया कि अनमोल ऐप में गर्भवती महिलाओं की एन्ट्री अत्यंत कम है। इस पर 10 एएनएम को नोटिस जारी करने के निर्देश बरई ब्लॉक के बीपीएम को दिए। साथ ही जिन अन्य एएनएम का काम कम था उन्हें काम में प्रगति लाने के लिए 8 से 10 दिन का समय दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि दोनों ब्लॉक की बैठक में एनसीडी एप में एनसीडी के मरीजों की एन्ट्री की भी समीक्षा की गई। इस सप्ताह से कार्य में प्रगति लाने के लिए सेक्टर स्तर पर सेक्टर मीटिंग हर शनिवार को पूरे जिले में आयोजित की जाएगी। इसमें एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर, सेक्टर मेडिकल ऑफीसर, बीएमओ के अलावा जिले से जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहेंगे। इससे निश्चित तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति आएगी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम डॉ. अशोक खरे, जिला मीडिया अधिकारी इन्द्रपाल निवारिया तथा जिला एमई अधिकारी कदरे ने भी कार्यक्रमों की समीक्षा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT