कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी Social Media
मध्य प्रदेश

अब जीतू पटवारी के बिगड़े बोल, सीएम को बताया कमलनाथ के पैरों की धूल

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच कमलनाथ के डबरा की एक सभा में कहे गए एक शब्द को लेकर जहां पहले से ही हल्ला मचा हुआ था अब इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बोल बिगड़े गए हैं। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शिवराज पर निशाना साधते हुए मर्यादा की सीमा लांघ दी। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान कांग्रेस विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर आज विवादित बयान दिया है।

अब जीतू पटवारी का विवादित बयान आया :

कांग्रेस विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर आज विवादित बयान दिया है, जिसका सत्तारुढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जमकर प्रतिकार किया है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हुए सुने जा रहे हैं कि ‘शिवराज सिंह चौहान’ तो कमलनाथ के ‘पैरों की धूल’ भी नहीं हैं।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा-

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने इस संबंध में एक बयान में कहा कि पटवारी ने चौहान के बारे में जो टिप्पणी की है, वह इस राज्य की जनता, किसानों, महिलाओं और भांजे भांजियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जिस तरह से मुख्यमंत्री के प्रति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बेहद आपत्तिजनक है। इस तरह के बयान देने वाले मानसिक तौर पर दिवालिया हो गए हैं और इन्हें अपनी पराजय दिखायी दे रही है, इसलिए ये बौखलाए हुए हैं।

आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश में जारी उपचुनाव की जंग में बयानों की मर्यादा लगातार टूट रही है। जैसे- जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे मध्य प्रदेश की राजनीति में अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। कमलनाथ के बयान को आपत्तिजनक बताने वाली इमरती देवी ने अब बेहद विवादित बयान दिया है, जिसमें वो कमल नाथ को लुच्चा, लफंगा और शराबी कह रही हैं। वही दूसरी तरफ अब जीतू पटवारी का विवादित बयान से मचा बवाल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT