NSS Day 2022
NSS Day 2022 Social Media
मध्य प्रदेश

NSS Day 2022: सीएम समेत नेताओं ने राष्‍ट्रीय सेवा योजना दिवस की युवा साथियों को दी हार्दिक बधाई

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस है। हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर युवा साथियों को हार्दिक बधाई दी है।

NSS दिवस की युवा साथियों को बधाई : सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- राष्‍ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस की युवा साथियों को हार्दिक बधाई! साक्षरता, स्वच्छता, पर्यावरण के लिए समाज को जागरुक करने के साथ आपदाओं में पीड़ितों के रक्षक बनकर अपना सेवा धर्म निभायें और राष्ट्र व समाज की उन्नति में भागीदार बने रहें, यही शुभकामनाएं!

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा- 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के स्थापना दिवस की सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक शुभकामनाएं। 'स्वयं सजें, वसुंधरा संवार दें' के लक्ष्य के साथ आपके द्वारा किए गए सेवा कार्यों का राष्ट्र एवं समाज निर्माण में अतुलनीय योगदान है।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट-

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने ट्वीट कर लिखा- अपने आदर्श वाक्य 'मैं नहीं, लेकिन तुम' को पूर्णतः सार्थक करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। NSS Day की सभी युवा छात्र स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट :

राष्‍ट्रीय सेवा योजना दिवस पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्वीट कर लिखा- समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए युवा पीढ़ी को गढ़ने वाली 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के स्थापना दिवस की सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आपके द्वारा किए गए सेवा कार्यों का राष्ट्र एवं समाज निर्माण में अतुलनीय योगदान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT