Jayaarogya Hospital Gwalior
Jayaarogya Hospital Gwalior Social Media
मध्य प्रदेश

जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक को हटाने की मांग करने वाली नर्सिंग ऑफिसर रेखा परमार को किया कार्यमुक्त

Manish Sharma

ग्वालियर,मध्यप्रदेश । जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ को हटाने की मांग करने वाली नर्सिंग ऑफिसर रेखा परमार को जीआर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ.अक्षय निगम ने कार्यमुक्त कर दिया है। डीन ने जारी आदेश पर में लिखा है कि रेखा परमार का स्थानांतरण/ प्रतिनियुक्ति, संविलियन चिकित्सा शिक्षा विभाग में नहीं है। इस बात को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं कि यदि ऐसा है तो अब तक नर्सिंग ऑफिसर रेखा को महाविद्यालय से  वेतन का आहरण कैसे होता रहा। यह तो वित्तिय अनियमित्ता है। 

नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार ने संयुक्त मोर्चा को अपना समर्थन देते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, महापौर डॉ.शोभा सिकरवार, विधायक डॉ.सतीश सिकरवार और संभागायुक्त दीपक सिंह को ज्ञापन दिया था।

ज्ञापन के माध्यम से जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ पर शोषण और प्रताड़तना के आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की गई थी। अधीक्षक के खिलाफ ज्ञापन और मांग करना नर्सिंग ऑफिसर रेखा परमार को भारी पड़ गया। जीआर मेडिकल कॉलेज  के अधिष्ठाता डॉ.अक्षय निगम ने उन्हें संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं  कार्यालय के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। 

आदेश पर उठ रहे सवाल

डीन डॉ.अक्षय निगम ने जो आदेश जारी किया है । उसमें लिखा है कि संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक चिकित्सालय समूह से प्राप्त पत्र के साथ संलग्न जांच प्रतिवेदन एवं विधिक सलाहकार सीपी शर्मा जेएएच के अभिमत एवं अनुशंसा के पश्चतात सहमति के अनुसार रेखा परमार नर्सिंग ऑफिसर की मूल प्रतिनियुक्ति संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के पीएचसी जौरा जिला मुरैना में की गई थी। तदोपरांत रेखा परमार नर्सिंग ऑफिसर का  स्थानांतरण/ प्रतिनियुक्ति, संविलियन चिकित्सा शिक्षा विभाग में न होने के कारण रेखा परमार नर्सिंग ऑफिसर को उनके मूल विभाग लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में करते हुए उनके मूल विभाग लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में करते हुए उन्हें संभागीय संयुक्त संचालक सेवाएं कार्यालय के लिए 3 मार्च 23 को कार्य मुक्त किया जाता है। इस आदेश के बाद सवाल उठने लगे है कि रेखा की स्थानांतरण, प्रतिनियुक्ति, संविलियन चिकित्सा शिक्षा विभाग  में नहीं है तो वेतन का आहरण अब तक कैसे होता रहा?

अब जिला लेवल पर प्रदर्शन की तैयारी

संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अब डॉ.धाकड़ को हटाने की मांग को लेकर जिला लेवल पर प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार की जा रही है। नर्सिंग ऑफिसर व कर्मचारियों का कहना है कि इस बार प्रदर्शन डॉ.आरकेएस धाकड़ के हटने के बाद ही खत्म होगा। 

रेखा परमार ने जारी किया प्रेस नोट, घेरा प्रबंधन को

नर्सेस एसोसिएशन, मध्यप्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार ने बताया कि मैंने जेएएच में हो रहे भ्रष्टाचार, कर्मचारी और नर्सेस की समस्याओं को लेकर और डॉ.आरकेएस धाकड़ को पद से हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे थे, जो डॉ.धाकड़ को नागवार गुजरे। उन्होंने कर्मचारियों को डराने-धमकाने की नियत से आनन-फानन में नियम के विपरीत और अधिष्ठाता को दबाव में लेकर कूटरचित प्रतिवेदन बनाकर मुझे कार्यमुक्त कर दिया। जबकि मैं 33 वर्षों से जीआर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हूं। मैं डॉ.धाकड़ के दबाव में आने वाली नहीं हूं। महिलाओं पर हो रहे शोषण को लेकर मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जल्द ही अवगत कराऊंगी। क्योंकि, डॉ.धाकड़ उन्हें अपना रिश्तेदार बताते हैं। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT