मध्यप्रदेश से संबंधित आपत्तिजनक और मारपीट के वीडियो चर्चित हो रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर
मध्यप्रदेश से संबंधित आपत्तिजनक और मारपीट के वीडियो चर्चित हो रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश से संबंधित आपत्तिजनक और मारपीट के वीडियो चर्चित हो रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर

Author : News Agency

भोपाल, मध्यप्रदेश। मानवता को शर्मसार करने और कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाने वाले हाल के दिनों में सामने आए मध्यप्रदेश से संबंधित 'वीडियोज' ने जहां राष्ट्रीय स्तर पर सबका ध्यान खींचा है, वहीं ये 'शांति के टापू' के रूप में ख्यात इस राज्य की किरकिरी करा रहे हैं।

ताजा वीडियो आज उज्जैन जिले का सामने आया है, जिसमें कुछ युवक एक कबाड़ी को जबरदस्ती 'जय श्रीराम' का नारा लगवाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। लगभग 36 सेकंड के इस वीडियो में सिर पर टोपी धारण किए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से युवक जय श्रीराम कहलवाकर ही माने। तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर देश भर में तीखी प्रतिक्रियाएं भी आना प्रारंभ हो गयीं हैं।

इसके पहले कल नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया, जो इंसानियत को तार-तार करने वाले के साथ ही मध्ययुगीन समय की याद ताजा करा देता है। इस वीडियो में भील समुदाय से आने वाले एक युवक को कुछ लोगों ने विवाद के वाद रस्सी की मदद से पिकअप वाहन से बांधा और काफी दूर तक खींचा। इसके साथ ही उसके साथ मारपीट की गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी। दो दिन पहले की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुयी और कल कुल आठ आरोपियों में से 05 को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके पहले इंदौर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ आरोपी एक चूड़ी बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस मामले में यह आरोप भी सामने आया था कि युवक चूड़ी बेचने के दौरान कुछ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी कर रहा था। पुलिस ने जहां मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया तो, पीड़ित युवक के खिलाफ भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि पीड़ित युवक के पास से फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं।

इसके पूर्व सतना जिले के दो वीडियो सामने आए थे, जिसमें कुछ व्यक्ति अपने दुश्मनों के साथ जमकर मारपीट करते हुए अमानवीय व्यवहार करते हुए नजर आए। आरोपियों ने दु:साहस दिखाते हुए इन घटनाओं का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। हालाकि पुलिस बाद में सक्रिय हुयी और संबंधित आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गयी।

इन वीडियोज के सामने आने के बाद जहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हमलावर हो गयी है, वहीं सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बचाव की मुद्रा में दिखायी दे रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT