कोरोना संकट
कोरोना संकट Social Media
मध्य प्रदेश

महामारी के भयावह संकट के बीच अधिकारियों की लापरवाही आश्चर्यजनक

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पिछले पांच दिनों से एक जिम्मेदार शासकीय अधिकारी भोपाल से आकर छतरपुर और टीकमगढ़ में कार्य कर रहे थे, नियमानुसार उन्हें यहां आते ही अपनी जांच करनी चाहिए थी और खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लेना चाहिए था पर उन्होंने ऐसा नही किया, जिसकी सूचना एडीएम को 3 दिन पूर्व दे दी गई थी, जिस पर उन्होंने तहसीलदार को मामले की जांच करने के लिए बोला था,पर जब आज तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक के घर हम एंबुलेंस लेकर गए थे लेकिन वहां से वे फरार हो गए थे।

सिविल लाइन टीआई विनायक शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि संबंधित को ढारारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है लेकिन जब वहां के सरपंच से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय क्वॉरेंटाइन में कोई व्यक्ति नहीं है।

सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है इस पूरे मामले की जानकारी छतरपुर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह को भी दी गई थी जिन्होंने पूरी तरह से इस मामले को मानने से ही इनकार कर दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT