भाजयुमो का 19 दिसंबर को प्रदेशभर में युवा आक्रोश आंदोलन
भाजयुमो का 19 दिसंबर को प्रदेशभर में युवा आक्रोश आंदोलन  Social Media
मध्य प्रदेश

भाजयुमो का 19 दिसंबर को प्रदेशभर में युवा आक्रोश आंदोलन

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। प्रदेशभर में भारतीय जनता युवा मोर्चा 19 दिसम्बर को युवा आक्रोश आंदोलन करने जा रहा है। यह आंदोलन पूरे प्रदेश में एक साथ किया जायेगा। युवा मोर्चा का कहना है कि, कांग्रेस सरकार जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उससे वह वादा खिलाफी कर रही है। अब तक कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में किये हुए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है, ना तो युवाओं को रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता।

प्रदेश भाजयुमो महामंत्री प्रदीप नायर ने बताया कि, कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में एक साथ विरोध का बिगुल बजेगा। सरकार ने हर वर्ग के युवा के साथ धोखेबाजी की है। बेरोजगार युवा रोजगार की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन वादे के बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बेरोजगारों को 4000 रुपए भत्ता दिए जाने की बात कही थी, लेकिन वह भी नहीं मिला। भाजपा सरकार के समय मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और लैपटॉप मिलते थे, लेकिन यह भ्रष्ट सरकार अभी तक मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और लैपटॉप वितरित नहीं कर पाई है।

नायर ने बताया आक्रोश आंदोलन जिला एवं मंडल स्तर पर चरणबद्ध तरीके से होगा। इसके लिए संभाग जिला एवं मंडल स्तर तक समिति का गठन किया गया है। 19 दिसंबर को प्रदेशभर में हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, धरना प्रदर्शन, काली पट्टी बांध कर और मौन होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा सोई हुई इस सरकार को जगाने के लिए बैंड बाजे के साथ भी प्रदर्शन जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT