International Co‑operative Day
International Co‑operative Day Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

सहकारिता में सेवा व सहयोग की भावना और बढ़े: सीएम शिवराज

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Co‑operative Day) मनाता है, इस वर्ष 2021 में 3 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Co‑operative Day) की आप सभी को शुभकामनाएं, राज्य सरकार सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने और उसके जरिये अन्नदाताओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने प्रतिबद्ध है। आइये, हम सभी सहकार की भावना को और अधिक सशक्त बनाकर समावेशी और समग्र विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ें।

सहकारिता के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करने वाले सभी भाई-बहनों को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की बधाई! एक और एक मिलकर ग्यारह हो जाते हैं, तो लक्ष्यों की प्राप्ति सुगम हो जाती है; यही सहकारिता की सुंदरता है और शक्ति भी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

सीएम शिवराज ने कहा

आगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि देश-प्रदेश व समाज की उन्नति में भी सहकारिता का बहुत योगदान है। प्रदेश में सहकारी समितियां निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर आमजन के जीवन में रचनात्मक व सकारात्मक परिवर्तन का कारण बन रही हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी, कहा- भारतीय दर्शन के मूल में सहकारिता की भावना ही निहित है। सहकारिता का आधार एकजुटता, आपसी जिम्मेदारी, न्याय व समानता है, जिससे समाज में सहयोग व सेवाभाव का विकास होता है। सहकारिता व्यक्ति, समाज व राष्ट्र के विकास के मार्ग को प्रशस्त करती है, अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस को मनाने का उद्देश्य

आपको बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 1923 से जुलाई के पहले शनिवार को हर साल मना रहा है, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सहकारी समितियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जिसके माध्यम से नागरिक, उनके समुदाय और राष्ट्र की राजनीतिक उन्नति के लिए आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक योगदान देकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT