राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस 2021
राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस 2021 Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर CM ने सभी नागरिकों को दी बधाई देते हुए कही यह बात

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानि 25 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, बता दें कि मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरू हुआ, इस दिन तत्कालीन राष्ट्रपत‌ि प्रतिभा पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को दी बधाई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर CM शिवराज ने दी बधाई :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि मताधिकार और इसके प्रति नागरिकों की जागरुकता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। प्रत्येक मत राष्ट्र के नवनिर्माण का सबसे बड़ा आधार है, लोकतंत्र की आत्मा की रक्षा के लिए मतदान के प्रति स्वयं के साथ दूसरों को भी जागरुक करने का संकल्प लें।

वोटर्स का जागरूक होना स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है, जागरूक नागरिक होने के नाते आइये हम चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की शपथ लें और अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखें।
सीएम शिवराज ने कहा-

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी।

11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह :

भारत निर्वाचन आयोग आज 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह भोपाल के मिंटो हॉल में 11 बजे आयोजित होगा, इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त होंगे। समारोह में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT