सिंधिया ने Vijaya Scindia की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
सिंधिया ने Vijaya Scindia की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन Social Media
मध्य प्रदेश

अशोकनगर पहुंचकर सिंधिया ने Vijaya Raje Scindia की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

Priyanka Yadav

अशोकनगर, मध्यप्रदेश। आज केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अशोकनगर पहुंचे। बता दें कि, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के स्‍वागत में पूरा शहर दुल्‍हन की तरह सजाया गया। शहर में जगह-जगह तोरण द्वार लगाए हैं, उनके स्‍वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। राजमाता चौराहे से उनका रोड शो शुरू हुआ।

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने किया ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि आज अशोकनगर में रोड शो के दौरान आपने जो प्रेम दिया, वही मेरी अक्षय पूंजी है। आपका यह स्नेह ही मुझे ऊर्जा व उत्साह से भर देता है। वही ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने पूज्यनीय दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

बता दें कि, सिंधिया का काफिला राजमाता चौराहे से बायपास रोड ओवरब्रिज होते हुए सैन चौराहा, एचडीएफसी बैंक चौराहा होते हुए विदिशा रोड, मिलन चौराहा, गांधी पार्क टॉकीज चौराहे से तुलसी पार्क सभा स्थल पर पहुंचा। यहां केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने जनसमुदाय को संबोधित किया।

इससे पहले सिंधिया शिवपुरी पहुंचे थे, सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि जो ज्यादा खतरे वाले देश हैं, वहां से आने वाले लोगों का हवाई अड्डे पर ही कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। पूरी स्थिति पर दिन-प्रतिदिन नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले यात्रियों को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है। स्थानीय सांसद सिंधिया यहां पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के चलते हवाईअड्डों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

शिवपुरी, अशोकनगर के बाद सिंधिया ग्वालियर पहुंचे

केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया शिवपुरी, अशोकनगर के बाद ग्वालियर पहुंचे। वहा ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में टीकाकरण की दिशा में 100 करोड़ के डोज़ का लक्ष्य हासिल करने के बाद ‘हर-घर दस्तक’ महाअभियान के तहत ग्वालियर में टीकाकरण के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित कर हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स से मुलाकात की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT