भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर CM ने सभी प्रको दी शुभकामनाएं
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर CM ने सभी प्रको दी शुभकामनाएं Social Media
मध्य प्रदेश

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पावन अवसर पर CM ने सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, की ये कामना

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। जगन्नाथ रथ यात्रा 1 जुलाई, 2022 आज से शुरू हो रही है, रथ यात्रा का समापन 12 जुलाई को होगा। हिंदू धर्म में जगन्नाथ यात्रा को बहुत खास माना जाता है। इस खास मौके पर नेता सभी को ट्वीट कर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है।

बता दें, हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल पुरी में जगन्नाथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है। इस बार जगन्नाथ यात्रा 1 जुलाई को निकाली जाएगी। यह यात्रा केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में भी निकाली जाती हैं। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर सीएम ने सभी को दी हार्दिक शुभकामनाएं :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर लिखा- नीलाचलनिवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्रसुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः॥ भगवान श्री जगन्नाथ जी की पावन रथयात्रा की आप सभी को हार्दिक बधाई।

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी का जीवन सुख-समृद्धि, धन, वैभव एवं उत्तम स्वास्थ से परिपूर्ण हो, यही मेरी मंगल कामना है, जय जगन्नाथ!
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

एमपी कांग्रेस ने भी किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने ट्वीट कर लिखा- भगवान श्री जगन्नाथ जी की पवित्र रथयात्रा की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनायें। भगवान जगन्नाथ आप सभी को सुख, शांति, समृद्धि, सम्पन्नता और वैभव दें। सभी का कल्याण हो, संतों का सम्मान हो “जय जगन्नाथ”

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की हार्दिक मंगलकामनाएं। यह रथयात्रा हमारे समाज की श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। भगवान जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि वह मध्य प्रदेश पर अपनी कृपा बनाए रखें। यहां के सभी नागरिक स्वस्थ, संपन्न और सुरक्षित रहें। जय जगन्नाथ।
कांग्रेस नेता कमलनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT