विनायक दामोदर सावरकर की जयंती
विनायक दामोदर सावरकर की जयंती Social Media
मध्य प्रदेश

जयंती विशेष: विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने किया नमन

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की जयंती है। मातृभूमि की रक्षा और स्वतंत्रता के लिए किया गया उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। अपने विचारों से नवीन भारत को गढ़ने में अहम भूमिका निभाने वाले और क्रांति की आकाशगंगा के प्रखरतम नक्षत्रों में से एक महान क्रांतिकारी वीर सावरकर की जयंती पर आज देश उन्हें शत-शत नमन कर रहा है। बताते चले कि, मुंबई में 28 मई 1883 को जन्मे विनायक दामोदर सावरकर क्रांतिकारी होने के साथ-साथ लेखक, वकील और हिंदुत्व की विचारधारा के बड़े समर्थक थे।

विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर CM ने ऐसे किया याद

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए सेल्युलर जेल के अंधेरों और यातनाओं का वरण करने वाले वीर सावरकर की जयंती पर नमन करता हूं।

कालेपानी का कालकूट पीकर

काल से कराल स्तभों को झकझोर कर

मैं बार-बार लौट आया हूँ

और फिर भी मैं जीवित हूँ।

हारी मृत्यु है, मैं नहीं-सावरकर

मां भारती के सपूत विनायक दामोदर सावरकर जी कहा करते थे कि, मातृभूमि के लिए जीना और मर जाना ही जीवन की सार्थकता है। उन्होंने कभी किसी जाति, पंथ, समाज के हित का नहीं; बल्कि सदैव राष्ट्र के विषय में चिंतन किया। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम ने सावरकर की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

इस मौके पर आज सीएम शिवराज ने अपने निवास कार्यालय स्थित सभागार में स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने सेल्यूलर जेल के अंधेरों और यातनाओं का वरण करने वाले मां भारती के सपूत सावरकर जी का मानना था कि, मातृभूमि के लिए जीना और मर जाना ही जीवन की सार्थकता है। श्रद्धेय वीर सावरकर जी ने अभिनव भारत सोसायटी नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की। वीर सावरकर जी अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। सावरकर को नासिक केस के अंतर्गत कालापानी की सजा देकर सेलुलर जेल भेज दिया गया। आपने जेल में 10 वर्ष की लंबी अवधि तक अत्याचार सहे। मां भारती के सच्चे सेवक, वीर सावरकर जी के तेजस्वी विचार सर्वदा युवाओं को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। महान क्रांतिकारी की जयंती पर चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।

विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर गृहमंत्री ने किया ट्वीट :

इस मौके पर गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा- प्रखर राष्ट्रवादी, हिंदुत्व के प्रबल समर्थक श्रद्धेय विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। सावरकर जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन माँ भारती की सेवा में समर्पित कर जो राष्ट्रवादी आदर्श और सिद्धांत स्थापित किए, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने ट्वीट कर लिखा- माँ भारती के निर्भीक स्वतंत्रता सेनानी, अदम्य साहस के प्रतीक एवं अखंड भारत के पक्षधर "स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर" जी की जयंती पर शत-शत नमन।

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- मां भारती के वीर सपूत एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। अंग्रेज़ी हुकूमत को जड़ से हिला देने वाले वीर सावरकर जी ने अपना सर्वस्व मां भारती के श्रीचरणों में समर्पित कर दिया था।भारत को स्वतंत्रता दिलाने में उनका योगदान प्रणम्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT