Tanjore Balasaraswati Death anniversary 2024
Tanjore Balasaraswati Death anniversary 2024 Social Media
मध्य प्रदेश

विश्व स्तर पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली को समृद्ध बनाने में दिया गया बालासरस्वती का योगदान अविस्मरणीय है: CM

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज पद्मभूषण और मानद विद्या वाचस्पति आदि उपाधियों से सम्मानित टी. बालासरस्वती की पुण्यतिथि

  • टी. बालासरस्वती की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा

  • इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें याद कर दी विनम्र श्रद्धांजलि

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पद्मभूषण और मानद विद्या वाचस्पति आदि उपाधियों से सम्मानित टी. बालासरस्वती (Balasaraswati) की पुण्यतिथि है। टी. बालासरस्वती की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है, इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

बालासरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन: CM

टी. बालासरस्वती की पुण्यतिथि पर सीएम मोहन यादव ने कहा- "भरतनाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना, 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार', 'पद्मभूषण' और 'मानद विद्या वाचस्पति' आदि उपाधियों से सम्मानित टी. बालासरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। विश्व स्तर पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली को समृद्ध बनाने में दिया गया आपका योगदान अविस्मरणीय है"

भरतनाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना थीं तंजोर बालासरस्वती

तंजोर बालासरस्वती भरतनाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना थीं। उन्हें 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार', 'पद्मभूषण' और 'मानद विद्या वाचस्पति' आदि अलंकारणों से सम्मानित किया गया था। टी. बालासरस्वती तमिलनाडु राज्य से सम्बन्धित थीं। 'भरतनाट्यम' की प्रसिद्ध नृत्यांगना टी. बालासरस्वती का निधन 9 फरवरी, 1984 को हुआ था।

सम्मान और पुरस्कार

  • टी. बालासरस्वती को सन 1955 में 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार',

  • सन 1973 में 'मद्रास संगीत अकादमी' से 'कलानिधि पुरस्कार'

  • सन 1977 में 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया था

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT