Pranab Mukherjee Death Anniversary
Pranab Mukherjee Death Anniversary Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर MP के इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज 'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि है, बता दें कि आज के दिन ही (31 अगस्त) भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का में निधन हुआ था, इस मौके पर वरिष्ठ राजनेता, भारतीय राजनीति में कर्मठता, शुचिता एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति, 'भारत रत्न', पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एमपी के कई नेताओं ने याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर CM चौहान ने उन्हें किया याद :

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- भारत रत्न से अलंकृत पूर्व राष्ट्रपति श्रद्धेय श्री प्रणब मुखर्जी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। विद्वता, सादगी और कर्मठता की प्रतिमूर्ति के रूप में आप सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे। आदरणीय प्रणब के साथ मुझे कई बार भेंट और संवाद करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, उन्होंने सदैव राष्ट्र एवं जनहित के कार्यों के लिए मुझे सुझाव दिया। अपने ओजस्वी एवं मंगलकारी विचारों के माध्यम से वे सदैव हमारे दिलों में रहेंगे। पुण्यतिथि पर कोटिश: प्रणाम!

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! वे राजनीति के अजातशत्रु थे। उनके जीवन का हर क्षण राष्ट्र एवं समाज की उन्नति के लिए समर्पित था।
CM चौहान ने कहा

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि! श्रद्धेय प्रणब मुखर्जी राजनीति के साथ-साथ अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद रहेंगे। उनके विचार हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्रद्धेय प्रणब मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट

वीडी शर्मा ने प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर कहा- भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

बताते चलें कि 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूमी में जन्में देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन 31 अगस्त 2020 में हुआ था, बता दें कि उन्होंने दिल्ली के आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी, आज प्रणब मुखर्जी की आज पहली पुण्यतिथि है, उनकी पहली पुण्यतिथि पर देश के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT