पंडित माधवराव सप्रे की पुण्यतिथि
पंडित माधवराव सप्रे की पुण्यतिथि Social Media
मध्य प्रदेश

पंडित माधवराव सप्रे की पुण्यतिथि पर सीएम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज पंडित माधवराव सप्रे (Madhavrao Sapre) की पुण्यतिथि है, आज के दिन राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधवराव सप्रे का निधन हुआ था, माधवराव सप्रे हिन्दी के साहित्यकार, पत्रकार थे। वे हिन्दी के प्रथम कहानी लेखक के रूप में जाने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि हिंदी की पहली कहानी के लेखक सप्रे जी हैं, हालाँकि इस विषय पर विद्वानों में पर्याप्त मतभेद भी है, कई विद्वानों ने सप्रे जी की 1901 में प्रकाशित कहानी 'एक टोकरी भर मिट्टी' को हिंदी की पहली कहानी का दर्जा दिया है। सप्रे जी ने राष्ट्रीय कार्य के लिए उपयुक्त अनेक प्रतिभाओं को परख कर उनका उन्नयन भी किया था। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी अग्रणी भूमिका थी। आज माधवराव सप्रे की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर ट्विटर पर कई नेता नमन कर रहे हैं।

पंडित माधवराव सप्रे की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया नमन :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में पंडित माधव राव सप्रे की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- श्रद्धेय माधवराव सप्रे, निष्काम कर्मयोगी, हिन्दी नवजागरण के पुरोधा, चिंतक, लेखक, राष्ट्रवादी विचारक थे। 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन' के भाव से वे जीवन पर्यंत राष्ट्र और हिन्दी साहित्य की सेवा करते रहे। मां सरस्वती के वरदपुत्र की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!

जिस शिक्षा से स्वाभिमान की वृत्ति जागृत नहीं होती, वह शिक्षा किसी काम की नहीं। -सप्रे जी राष्ट्र साधक, चिंतक, लेखक और मां सरस्वती के वरदपुत्र श्रद्धेय माधवराव सप्रे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश के गौरव, नवजागरण के पुरोधा, स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर पत्रकार पं. माधवराव सप्रे जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। हिंदी के संवर्धन और अपनी कलम को प्रबल राष्ट्रीय चेतना का संवाहक बनाकर साहित्यिक पत्रकारिता की आधारशिला को मजबूती देने के लिए पं. सप्रे याद किए जाएंगे।

राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक तथा महान स्वतंत्रता सेनानी माधवराव सप्रे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT