Madhavrao Scindia Death Anniversary
Madhavrao Scindia Death Anniversary Social Media
मध्य प्रदेश

विनम्र, सेवाभावी और जनकल्याण को समर्पित राजनेता के रूप में माधवराव सिंधिया को हमेशा याद रखा जाएगा: सीएम

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि की पुण्यतिथि

  • माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा नमन है

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया

Madhavrao Scindia Death Anniversary: प्रदेश की माटी के रत्न, पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर आज देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर नमन किया है।

माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया याद :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माधवराव सिंधिया को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- मध्यप्रदेश की माटी के लाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. श्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। विनम्र, सेवाभावी और जनकल्याण को समर्पित राजनेता के रूप में आप सदैव याद रहेंगे।

अपने जनसेवा के अप्रतिम कार्यों और पुनीत विचारों के माध्यम से आप सदैव प्रदेश एवं देशवासियों के हृदय में रहेंगे।
CM शिवराज

माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि: वीडी शर्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- लोकप्रिय जननायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, अपने पुनीत विचारों एवं जन कल्याणकारी कार्यों के लिए आप सदैव याद किये जायेंगे।

वरिष्ठ राजनेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय माधवराव सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
नरोत्तम मिश्रा

एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारत सरकार में मंत्री थे माधवराव सिंधिया

बता दें, माधवराव जीवाजीराव सिंधिया एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारत सरकार में मंत्री थे। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में विमान दुर्घटना में हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT