Dattopant Thengadi Death Anniversary
Dattopant Thengadi Death Anniversary  Social Media
मध्य प्रदेश

भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रद्धेय Dattopant Thengadi की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि आज

  • दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है

  • आज के दिन ही श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी का हुआ था निधन

Dattopant Thengadi Death Anniversary 2023: आज के दिन ही (14 अक्टूबर 2004) भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी का निधन हुआ था, ऐसे में दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि: सीएम

दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, राष्ट्र के सच्चे सेवक, पद्म भूषण ठेंगड़ी द्वारा समाज को संगठित करने की दिशा में किये गये अद्भुत कार्य प्रत्येक देशवासी को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर गृहमंत्री ने याद कर साझा किया यह संदेश :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, महान समाज सुधारक व प्रखर संघ प्रचारक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। किसानों,मजदूरों व समाज के शोषित वर्ग को साथ लेकर चलने वाले ठेंगड़ी जी का जीवन श्रमिकों के कल्याण व सामाजिक समरसता के लिए समर्पित रहा।

संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन।
मंत्री सारंग

दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन: वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ एवं स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक, राष्ट्रवादी नेता आदरणीय श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन, देश के श्रमिक व कृषक वर्ग के कल्याण के लिए उनका महनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT