स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि
स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि  Social Media
मध्य प्रदेश

स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भारतीय धार्मिक एवं सामाजिक पुनर्जागरण के प्रमुख आधार स्तंभ, आधुनिक भारत के महान चिन्तक, सन्यासी एवं आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि है। बता दें, वेदों के प्रकाण्ड ज्ञाता व आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने बाल विवाह व सती प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध जन जागृति लाने का काम किया, उन्होंने स्वभाषा के महत्व को बल देने के साथ ही गुलामी के कारण निराश व हताश जनमानस को स्वाभिमान व स्वाधीनता का मंत्र भी दिया। आज स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है।

स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं : CM

इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा समेत कई नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, आर्य समाज के संस्थापक, वेदों के प्रकांड ज्ञाता, महान आध्यात्मिक गुरु, स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। अपने ज्ञान,तपोबल, आध्यात्मिक शक्ति से राष्ट्र व समाज के उत्थान हेतु जो पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की है,वह सदैव मानव हेतु कल्याणकारी होगी।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, वेदों को सत्य विद्या सिद्ध करने वाले स्वतंत्र विचारक और आर्य समाज के प्रवर्तक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। रूढ़िवादी परम्पराओं,कुरीतियों और अंधविश्वास के खिलाफ सामाजिक व धार्मिक पुनर्जागरण के उनके प्रयास सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा कि, महान सनातन संस्कृति की पावन संत परंपरा के अतुल्य प्रतिनिधि, आर्य समाज के संस्थापक, अद्भुत सामाजिक व आध्यात्मिक चिंतक, प्रतिबद्ध समाज सुधारक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें आदरपूर्वक नमन करता हूं।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, आर्य समाज के संस्थापक, महान चिंतक एवं समाज सुधारक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर सादर नमन। सामाजिक क़ुरीतियों और रूढ़ीवादी परम्पराओं के विरुद्ध जनजागृति लाने में स्वामीजी का योगदान अतुलनीय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT