सरदार पटेल को किया नमन
सरदार पटेल को किया नमन Shashikant Kushwah
मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने लौह पुरूष सरदार पटेल को किया नमन

Author : Shashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आज शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरूष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों, अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

एकता और अखण्डता की प्रतिमूर्ति थे सरदार पटेल :

कलेक्टर श्री मीना ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि देश की एकीकरण के लिए सरदार पटेल के एतिहासिक प्रयासों का स्मरण कर गर्व का अनुभव होता है। वे राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की प्रतिमूर्ति थे। सरदार पटेल ने राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए जो कदम उठाए वे उनके व्यक्तित्व के दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा-शक्ति के परिचायक हैं। आज वर्तमान भारत का स्वरूप सरदार पटेल के प्रयासों का ही फल है। हम सब को लौह पुरूष स्व. श्री पटेल के पदचिन्हों का अनुकरण उनके दिखाये हुये रास्तों पर चलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये देष की एकता अखण्डता को बनाये रखना है।

राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ :

मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बजी तालियां :

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कोविड-19 की जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओ को ताली बजाकर संम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मीना ने कोविड-19 महामारी से जंग लड़ रहे डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ राजस्व कर्मियों पुलिस कर्मियों एवं नगर निगम, पंचायत कर्मियों जो इस महामारी रोकने मे अपना अहम योगदान दे रहे हैं उन सभी का सराहना करते हुये आगे भी इसी तरह से महामारी के दौरान कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस महामारी के समय आप लोगों के द्वारा त्योहरों के समय कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन कराया गया वहा अनुकरणीय है। कलेक्टर ने आपेक्षा की आने वाले समय मे भी शत प्रतिशत शासन प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन कराते हुये हम इस महामारी को जिले से भगाने में सफल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT