World Cancer Day
World Cancer Day Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

World Cancer Day: सीएम ने कहा- स्वस्थ दिनचर्या के साथ जागरुक रहने का करे संकल्प

Deeksha Nandini

मध्यप्रदेश। 4 फरवरी को विश्व भर में विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है, बता दें कि कैंसर के खतरों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने और इसके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को जागरूक रहने का सन्देश दिया हैं।

सीएम ने जागरूक रहने का किया अनुरोध :

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक रखकर हम इससे होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा- आइये, #WorldCancerDay पर जागरुक रहने का संकल्प लें; आप स्वस्थ रहें, आनंदित रहें, शुभकामनाएं!

सीएम ने ट्वीट में कहा :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) है। जागरुकता और नियमित जांच से कैंसर जैसी बीमारी का सही समय पर पता लगाकर इसे जानलेवा होने से रोका जा सकता है। योग, व्यायाम कीजिये और स्वस्थ दिनचर्या के पालन का प्रण कीजिए! स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता की ज्योत जलाएं और स्वस्थ प्रदेश व देश के निर्माण में योगदान दें।

विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर की अपील :

विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी ट्वीट कर लोगो से जागृख रहने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा- जागरूकता एवं बचाव संबंधी शिक्षा के बल पर कैंसर जैसे घातक रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। आज 'विश्व कैंसर दिवस' के अवसर पर आइए, संकल्प लें कि हम स्वयं भी इसके प्रति जागरूक रहेंगे एवं दूसरों को भी जागरूक करेंगे। #WorldCancerDay

हम स्वयं भी इसके प्रति जागरूक रहेंगे एवं दूसरों को भी जागरूक करेंगे #WorldCancerDay
विश्वास कैलाश सारंग

आपको बता दें कि विश्व कैंसर दिवस की स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल के द्वारा वर्ष 1993 में की गई थी यानि सबसे पहले विश्व कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में UICC के द्वारा मनाया गया था। बताते चले कि हर साल हजारों लोग सही समय पर इस बीमारी के लक्षण नहीं पहचानने और सही स्टेज में इलाज नहीं शुरू करने की वजह से अपनी जान गंवा देते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पड़ी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT