जमीनी विवाद
जमीनी विवाद ShashiKant Kushwaha
मध्य प्रदेश

सिंगरौली: जमीनी विवाद में चली जमकर लाठियां- 1 की मौत, कई घायल

Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। ताजा मामला है सिंगरौली जिले के सिंगरौली तहसील के क्षेत्र अंतर्गत खुटार पुलिस चौकी की। जमीनी विवाद कितना भयावह हो सकता है इसका जीता जागता एक उदाहरण देखने को मिला। आज हुए इस जमीनी विवाद में दो लोगों के बीच विवाद की शुरूआत हुई, पहले तो वाद-विवाद चलता रहा पर धीरे-धीरे विवाद की स्थिति बढ़ गई और मारपीट की नौबत आ गई देखते ही देखते दो लोगों के विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग शामिल हो गए।

एक की मौत :

जमीनी विवाद में भगवान दास नामक व्यक्ति की गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो गई। बुधवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर साहू परिवार के दो पक्ष एक-दूसरे पर लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी टांगी से टूट पड़े जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये वहीं भगवान दास नामक एक युवक के सिर एवं छाती में गंभीर चोटों उसकी मौत हो गई।

मामला दर्ज :

घटना कि खबर लगते ही गांव के लोग घायलों को चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचारार्थ भर्ती कराया। उधर मृतक भगवान दास के परिजनों ने मामले में पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत की है तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों गोपाल साहू, अमयलाल, रामनरेश, लालचंद, बसंत, देवचरन के विरूद्ध धारा 302, 294 , 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर घटना कि पड़ताल में जुटी है।

गौरतलब हो कि :

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सटे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भी बिगत कुछ माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष की घटना हो चुकी है जिसमें की इस घटना में दर्जनों लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT