आज CM चौहान ने दतिया में लगाया पीपल का पौधा
आज CM चौहान ने दतिया में लगाया पीपल का पौधा  Social Media
मध्य प्रदेश

OnePlantADay: आज CM चौहान ने दतिया के पाराशरी ग्राम में लगाया पीपल का पौधा

Author : Priyanka Yadav

दतिया, मध्यप्रदेश। हर दिन एक पेड़ लगाने के संकल्प के तहत अब तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई पौधों का रोपण कर चुके हैं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के दतिया में पीपल का पौधा लगाया है, इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कही ये बात।

आज सीएम ने लगाया पीपल का पौधा :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- आज दतिया के पाराशरी ग्राम में पीपल का पौधा रोपा, मानव जीवन और धरती की समृद्धि के लिए पेड़-पौधे बहुत आवश्यक हैं। अत: आप सबसे आग्रह है कि प्रत्येक विशिष्ट अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और उसकी देखभाल करें

पीपल का महत्व-

पीपल एक छायादार वृक्ष है, पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक महत्व भी है। सर्दी-जुकाम जैसी समस्या में भी पीपल लाभदायक होता है। पीलिया हो जाने पर पीपल के 3-4 नए पत्तों के रस में मिश्री मिलाकर बनाए गए शरबत को पीना बेहद फायदेमंद होता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

पीपल का वृक्ष प्रगति का प्रतीक है, पीपल के पवित्र वृक्ष में अनेक प्रकार के औषधीय गुण होते हैं, पीपल प्रचुर मात्रा में प्राणवायु तो देता ही है, साथ ही इसके पत्तों और छाल से अनेक आयुर्वेदिक दवाएँ बनाई जाती हैं जिसके इस्तेमाल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। मेरी समस्त प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि साल में कम से कम एक पेड़ ज़रूर लगाएँ।

आपको बताते चलें कि शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण बचाने के लिए प्रत्येक दिन पौधारोपण का संकल्प 19 फरवरी को लिया था, उन्होंने उस दिन कहा था कि नर्मदा जयंती के दिन से संकल्प ले रहा हूं, मैं एक साल तक रोज एक पौधा लगाऊंगा, अपने संकल्प के अगले दिन नर्मदा जयंती पर उन्होंने अमरकंटक में एक पौधा लगया था जिसके बाद से वे लगातार प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- पर्यावरण बचाने की पहल: आज CM चौहान ने लगाया पीपल का पौधा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT