कल से फिर शुरू होगी पुलिस कांस्टेबल के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
कल से फिर शुरू होगी पुलिस कांस्टेबल के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : कल से फिर शुरू होगी पुलिस कांस्टेबल के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। पुलिस में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश में 4200 पदों पर होने जा रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग के निर्देश पर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन करने का फैसला लिया है।

पीईबी ने आवेदन अप्लाई करने की नई तारीख संबधी नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। इसकी अंतिम तारीख 30 जनवरी रखी गई है। जारी नोटिस के मुताबिक एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 मार्च 2021 से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कब तक चलेगी इसका फैसला आवेदकों की संख्या के आधार पर तय किया जाएगा। शनिवार, 16 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 30 जनवरी 2021 तक चलेगी, जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे अब 16 से 30 जनवरी तक एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 3862 पद कांस्टेबल(जीडी) और 138 पद कांस्टेबल (रेडियो) के पदों पर भर्तियां की जानी है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट भी दी गई थी। हालांकि आयु में नया क्या बदलाव किया गया है, यह अभी स्पष्ट नही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT