Online Fraud
Online Fraud Kavita Singh Rathore - RE
मध्य प्रदेश

शिवपुरी: शक्कर व्यापारी के साथ हुई 2 लाख रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • गुड-शक्कर व्यापारी के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी

  • अकाउंट से 2 लाख की रकम गायब

  • बिना कोई डिटेल शेयर किये अकाउंट से निकल गए पैसे

  • पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

राज एक्सप्रेस। दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है आनलााईन धोखाधड़ी (Online Fraud) के मामलों में शिवपुरी के एक व्यापारी से जुड़ा मामला सामने आया है, इस मामले में सबसे अलग बात यह है कि, न ही इस व्यापारी ने किसी से अपने एटीएम कार्ड की डिटेल शेयर की, न ही उसके पास कोई फ़ोन कॉल आया और तब भी उसके अकाउंट से 2 लाख रूपए रकम गायब हो गई। इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है।

क्या है मामला :

राघवेंद्र नगर शिवपुरी के रहने वाले राकेश कुमार गाेयल के साथ 2 लाख रूपए की ठगी हुई है। राकेश कुमार गाेयल गुड़-शक्कर का थोक कारोबार करते हैं, और काम के सिलसिले में यहाँ वहां जाते रहते है, वो शुक्रवार को भी काम के सिलसिले में डबरा व भितरवार गए हुए थे और इसी दौरान उन्होंने अपने मोबाईल फोन पर ध्यान नहीं दिया। जब रविवार की 7.30 बजे उन्होंने अपना मोबाइल फोन देखा तो, उनके होश उड़ गए, क्योंकि उनके फोन में अकाउंट से 2 लाख की राशि निकलने का मैसेज आया हुआ था। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपना अकाउंट ब्लॉक करवाया और सोमवार सुबह अपने बैंक को जानकारी दी। बैंक में जब उनके लेन-देन की जांच की गई तो, पता चला कि, ये 2 लाख की रकम बिहार के नालंदा एटीएम से निकाली गई है।

FIR तक दर्ज नहीं करती पुलिस :

यदि कोई किसी एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगी करता है या किसी तरह फोन पर जानकारी प्राप्त करके ठगी की वारदात को अंजाम देता है, तो इन मामलों पर पुलिस की कोई कार्यवाही करना तो, दूर FIR तक दर्ज नहीं करती है। शिवपुरी की पुलिस को आनलााईन धोखे-धड़ी के मामलों को सुलझाने के मामले में काफी पीछे समझा जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि, पिछले ही महीने गुना जिले की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक समूह को पकड़ा था, लेकिन शिवपुरी की पुलिस इन मामलों पर FIR तक दर्ज नहीं करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT