Orange Alert: इन जिलों में तेज बारिश के आसार
Orange Alert: इन जिलों में तेज बारिश के आसार Social Media
मध्य प्रदेश

Orange Alert: प्रदेश के इन जिलों में आगामी 24 घंटे में तेज बारिश के आसार

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के अधिकांश जिलों में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है, बता दें कि मध्य प्रदेश में बारिश के बीच रविवार से सावन माह की शुरूआत हुई, आज सावन का पहला सोमवार है, इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों के अलावा राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर व टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बताई गई है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना

वहीं, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई हैं, रीवा व सागर संभाग के अनेक स्थान और जबलपुर व शहडोल संभाग के कुछ स्थानों में भी बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार

बता दें कि मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के रतलाम, शाजापुर, पचमढ़ी, खंडवा, उज्जैन, खरगौन, नौगांव, भोपाल, सागर, धार, होशंगाबाद, इंदौर, गुना, जबलपुर, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, रायसेन, खजुराहो, छिंदवाड़ा, सतना, नरसिंहपुर, बैतूल, मंडला में बारिश दर्ज की मगई है।

बताते चलें कि वर्तमान में उत्तरी मप्र के मध्य भाग पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में बरसात हो रही है, मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में औसतन बारिश हो सकती है, जिससे जिले के बांध लबालब हो सकते है। उधर 28 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके बाद एक बार फिर बारिश की गतिविधियां पूरे प्रदेश में तेज होने लगेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT