शासकीय कार्यालय के खुलने का नया आदेश जारी
शासकीय कार्यालय के खुलने का नया आदेश जारी Social Media
मध्य प्रदेश

आदेश जारी: अब 31 अक्टूबर तक हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे शासकीय कार्यालय

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, इसे ध्यान में रखते हुए शासकीय कार्यालय के खुलने का नया आदेश जारी किया गया है, मिली जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर तक अब सारे सरकारी दफ्तर हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे।

राज्य सरकार ने लिया निर्णय

बताते चलें कि, राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि शासकीय कार्यालयों का कार्य दिवस 3 महीने तक बढ़ाया जाये, सामान्य प्रशासन विभाग में इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब हफ्ते में सिर्फ पांच दिन ही शासकीय कार्यालय खुलेंगे, अक्टूबर तक बढ़ी समय अवधि।

नए आदेश में कहा गया है कि, राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सम्पूर्ण प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य दिवस सप्ताह में 05 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए गए थे, उक्त आदेश दिनांक 31 जुलाई 2021 तक प्रभावशील है। राज्य शासन द्वारा इसी अनुक्रम में यह निर्णय लिया गया है कि उक्त आदेश दिनांक 31 अक्टूबर 2021 तक प्रभावशील रहेगा।

आदेश जारी

जानकारी के लिए बता दें कि पहले 31 जुलाई तक 5 दिन कार्यालय खुलने का आदेश जारी किया गया था। जीएडी ने इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं, कोरोना महामारी के चलते पहले ये व्यवस्था बनाई गई थी। पहले ये आदेश 31 जुलाई तक था जिसे अब बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है।

मालूम होगा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की जल्‍द एंट्री होने की संभावना है, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा था कि कोरोना महामारी का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, सीएम बार बार कह रहे हैं कि- कोरोना जरा सी लापरवाही में बढ़ जाता है, इसलिए जरा भी असावधान मत होइये, आपको सतर्क रहना है और सभी गाइडलाइंस का पालन करते रहना है। ये भी पढ़ें- अनलॉक के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच Corona 3rd Wave आने की आशंका

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT