ओवैसी ने उदयपुर घटना की निंदा की
ओवैसी ने उदयपुर घटना की निंदा की Social Media
मध्य प्रदेश

ओवैसी ने उदयपुर घटना की निंदा की

News Agency

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसी की जान लेने का हक किसी को भी नहीं है।

श्री ओवैसी ने यहां अशोका गार्डन क्षेत्र में रात्रि में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नौजवानों ने राजस्थान में एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया है। कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को भी गिरफ्तार करने की मांग की।

श्री ओवैसी ने इस संबंध में ट्वीट के जरिए लिखा है, ''उदयपुर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। हमारी सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें। विधि शासन को कायम रखना होगा।''

श्री ओवैसी ने इसके पहले कल जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कीं। श्री ओवैसी की पार्टी राज्य में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव में उतरी है। इसके प्रत्याशी मुख्य रूप से जबलपुर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर और कुछ अन्य जिलों में चुनावी मैदान में हैं।

दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने श्री ओवैसी की मध्यप्रदेश में चुनावी सभाओं को लेकर ट्वीट के जरिए हमला किया है। श्री सिंह ने लिखा है, ''आज एक बार फिर प्रमाणित हो गया किस प्रकार हर अवसर पर असदुद्दीन ओवैसी जी भाजपा के खिलाफ एक शब्द ना बोल कर केवल कांग्रेस को ही कोसते हैं। उनका जबलपुर में भाषण सुन लीजिए। मोदी ओवैसी गठबंधन है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT