एक मजदूर को मिला नायाब हीरा
एक मजदूर को मिला नायाब हीरा Social Media
मध्य प्रदेश

पन्ना की रत्नगर्भा धरती उगल रही है हीरे, फिर एक मजदूर को मिला नायाब हीरा

Author : Priyanka Yadav

पन्ना, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण ने लोगों की पूरी दिनचर्या को बिगाड़ कर रख दिया है, महीनों से जारी कोविड-19 के चलते लोगों को अपने घरों में ही कैद होकर रहना पड़ा है, उनका वक्त इस वायरस से बचाव करने के बारे में ही सोचकर गुजर रहा है, इसके अलावा स्वरोजगार में लगे लोग, छोटे-मोटे काम धंधे करके परिवार चलाने वाले लोग सभी घर में बैठे हैं और उनकी आमदनी का कोई स्रोत नहीं है, ऐसे में गरीब मजदूरों के सामने संकट है। कोरोना संकट के इस दौर में पन्ना जिले के कुछ मजदूरों ने अपनी किस्मत को संवारने के लिए हीरा खदान लगाने का सोचा और कई मजदूरों ने मिलकर सामूहिक रूप से खदान खोदना शुरू किया, आज फिर एक मजदूर की मेहनत रंग लाई।

पन्ना में मजदूर को मिला नायाब हीरा :

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज फिर एक मजदूर को बेशकीमती हीरा मिला है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ग्राम बिलखुरा निवासी बलवीर सिंह यादव को पटी उथली खदान क्षेत्र से जेम क्वालिटी वाला 7.2 कैरेट वजन का हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 30 से 35 लाख रुपए बताई जा रही है। हीरा धारक बलवीर ने अपनी पत्नी व भाई के साथ कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय आकर वहां विधिवत हीरा जमा कर दिया है। पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित बिलखुरा ग्राम के निवासी बलवीर सिंह यादव की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।

मिला 7.2 कैरेट का नायाब हीरा :

पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से फिर एक मजदूर को बेशकीमती हीरा मिला है। आर्थिक परेशानियों के बीच ही एक माह पूर्व हीरा खदान लगाने का विचार उसके मन में आया और उसने हीरा कार्यालय से बकायदा पट्टा बनवा कर खदान खोदना शुरू कर दिया। पूरे एक माह तक बलवीर अपने तीन छोटे भाइयों के साथ मिलकर अथक श्रम किया, परिणाम स्वरुप मेहनत का फल उसे आज बेशकीमती हीरे के रूप में मिला है। हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जमा हुए हीरे का वजन 7.2 कैरेट है जो उज्जवल किस्म का है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT