मध्य प्रदेश में 23 हज़ार पदों पर हो सकती है पटवारी भर्ती परीक्षा
मध्य प्रदेश में 23 हज़ार पदों पर हो सकती है पटवारी भर्ती परीक्षा Social Media
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 23 हज़ार पदों पर हो सकती है पटवारी भर्ती परीक्षा

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के युवाओं को जल्द रोजगार की सौगात देने जा रही है मध्य प्रदेश सरकार। प्रदेश सरकार ने हर ग्राम पंचायत में पटवारी की नियुक्ति करने की कवायद शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में पटवारी नियुक्त किया जा सकता है। इस नयुक्ति के लिए करीब 4 हजार नए पद स्वीकृत किए जा सकते हैं। इस संबंध में प्रस्ताव अगली कैबिनेट की बैठक में आने की संभावना है। मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतज़ार प्रदेश के युवा लंबे समय से कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में 22795 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 19 हजार पटवारियों के पद पहले से ही स्वीकृत हैं और करीब 4 हजार से अधिक पटवारियों की जरूरत है। पहले पटवारी के पद लगभग 16 हजार थे पर सरकार इस पर पुनर्विचार करते हुए 23 हजार पदों की कवायद कर रही है।

मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा, ''जल्द से जल्द पटवारी की कमियों को पूरा किया जाएगा, फिलहाल इस प्रस्ताव को कैबिनेट तक ले जाने की कोशिश चल रही है।'' गोविन्द सिंह राजपूत की मानें तो 2-3 हलके में केवल एक ही पटवारी कार्यभार संभालता है जिसके कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पाता है। अगर हर हलके के लिए 1-1 पटवारी नियुक्त कर लिया जाए तो काम समय पर हो पाएगा। इसी परिपेक्ष्य में सरकार ने यह कदम उठाया है। भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त कार्यालय प्रदेश की हर ग्राम पंचायत पर पटवारी नियुक्त करने योजना तैयार कर रहा है।

बता दें, मध्य प्रदेश में जल्द ही पटवारियों की भर्ती जाएगी। इसके लिए भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त कार्यालय द्वारा जिलेवार पदों की गणना की प्रक्रिया शुरू दी गई है। पद स्वीकृत होते ही इन पदों पर भर्ती निकाली जा इन पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव जल्द ही मंत्री परिषद के सामने प्रस्तुत किया जायेगा। इन पदों पर भर्ती कराने के लिए परीक्षा के आयोजन में 6 माह का समय लग सकता है।

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए वर्ष 2020 सरकारी नौकरी पाने के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। अगले ही महीने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इस के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा भी प्रस्तावित है और अब मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा आ सकती है, प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में अपना भविष्य बनने का एक अच्छा अवसर है। बस जरूरत है पूर्ण समर्पण भाव के साथ कड़ी महेनत करने की फिर तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT