कांग्रेस विद्यालय जीतू पटवारी
कांग्रेस विद्यालय जीतू पटवारी Social Media
मध्य प्रदेश

पटवारी बोले- मप्र सरकार केंद्र से मांगे 50 हजार करोड़ का विशेष पैकेज

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी और पूर्व मंत्री, वर्तमान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की है कि, वह कोरोना काल के चलते और हालातों को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार से राज्य के लिए विशेष पैकेज की मांग करें। पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष पैकेज मांगना चाहिए।

उन्होंने कहा, वह इस कार्य में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मदद भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज 50 हजार करोड़ रुपयों का होना चाहिए। जीतू पटवारी ने कोरोना महामारी के कारण राज्य में बने हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना से मध्यप्रदेश की स्थिति काफी चिंताजनक है। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन स्थितियों में प्रदेश सरकार को विपक्षी दल की मदद से और मजबूती के साथ लड़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे मौके पर राजनीति नहीं करना चाहती है और महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार के साथ भी खड़ी है। लेकिन उसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सलाह लेना चाहिए और उन पर अमल भी करना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि दो माह पहले तक जब कांग्रेस की सरकार थी, तब उसने कोरोना से लड़ने के लिए बहुत सारे कदम उठाएं थे और तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बारे में कई बार जानकारी दी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT