सिंधिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ी महंगी, पटवारी आए घेरे में
सिंधिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ी महंगी, पटवारी आए घेरे में  Social Media
मध्य प्रदेश

सिंधिया पर टिप्पणी कर बुरे फंसे पटवारी, निलंबन की गिरी गाज

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना संक्रमितों की बम्पर बढ़त हो रही है वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने चिंतित सरकार तमाम तरीके से हर चीज की कड़ी निगरानी कर रहा, इसी बीच सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन तो भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आपत्तिजनक पोस्ट का ताजा मामला मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सामने आया है।

सिंधिया पर कमेंट्स करना पटवारी को पड़ा महंगा :

आपको बता दें कि कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की आलोचनाओं की संख्या बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के पटवारी दीवान सिंह बाजोरियाने सिंधिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की है लेकिन पटवारी को सिंधिया पर आपत्तिजनक कमेंट्स करना महंगा पड़ गया है।

इस मामले में पटवारी निलंबित :

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पटवारी को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में निलंबित किया गया है बता दें कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा की गई है। कलेक्टर ने पटवारी दीवान सिंह बाजोरिया को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में जांच के उपरांत में सही पाए जाने उपरांत तथ्य पर निलंबित किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT