इस तरह मनाई दिवाली
इस तरह मनाई दिवाली  Priyanka Yadav
मध्य प्रदेश

मंत्री पीसी शर्मा ने किया बुजुर्गों का सम्मान, इस तरह मनाई दिवाली

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में दीपावली की अलग ही धूम मची हुई है। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए है, इस खास मौके पर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

बुजुर्गों को मिठाई और शॉल बांटकर किया सम्मान

दीपावली पर जहां पूरे देश में धूम मची हुई है, वही पीसी शर्मा दिवाली मनाने के लिए वृद्धाश्रम पहुंचे है। पीसी शर्मा ने वृद्धजनों के साथ दीपावली मनाई, शर्मा ने दिवाली पर बेसहारा बुजुर्गों को मिठाई और शॉल बांटकर उनका सम्मान किया। गरीबों और बेसहाराओं के साथ दीपावली मनाने के लिए मंत्री पीसी शर्मा, समेत पूर्व पार्षद पप्पू विलास और गुड्डू चौहान के साथ आनंद धाम में शामिल हुए ।

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा-

इस दौरान मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि, "कमलनाथ सरकार के आनंद विभाग ने निर्णय लिया था कि, दीपावली पर गरीबों और बेसहारा वृद्धों के पास भी जाया जाए, उनके साथ दीपावली मनाई जिससे उन्हें एहसास न हो कि, उनका कोई नहीं है। इसलिए हमने निर्णय लिया कि, वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाएंगे।

उन्होंने कहा कि- बेसहारा वृद्धों के साथ भी एक दिया जलाएं, उनका सम्मान हो, उनको मेहसूस न हो कि उनका परिवार नहीं है। इसलिए कमलनाथ सरकार की तरफ से हम उनके परिजन बनकर यहां पहुंचे। क्योंकि, किसी को अकेलेपन का एहसास न हो"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT