कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री शर्मा ने पूर्व CM को चेताया और सामाजिक सजगता पर दिए बयान

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शराब को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाए हुए कहा कि- सरकार द्वारा अच्छे उद्देश्य के तहत शराब को लेकर लिए गए निर्णय पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजनीति नहीं करनी चाहिये।

पी.सी. शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा

प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष एक भी नई दुकानें नहीं खोली गयी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा चार सौ नई दुकानें खोली गयी थीं। उन्होंने कहा कि सरकार शराब के अवैध व्यापार को खत्म करने की कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक इस मामले में 672 प्रकरण बनाए गए थे, जिसमें 94 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

जनसंपर्क मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा

CM मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छपाक को टैक्स फ्री करके महिला अपराधों के प्रति बेहद संवेदनशील होने का परिचय दिया है, क्योंकि छपाक फिल्म महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के बावजूद उनके जीवन में पुन: उम्मीद की रोशनी है। लेकिन श्री चौहान और भाजपा इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सजगता के लिए अभी ऐसे कई कदम उठाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि श्री चौहान की सरकार के समय में प्रदेश में बलात्कार, अपहरण और छेड़छाड़ की अनेक घटनाएं हुयीं हैं, जिनके प्रकरण आज भी न्यायालय में लंबित हैं। उन्होंने कहा कि श्री चौहान और उनके साथी इस फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा के विरोध में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वे भूल गए हैं, कि उन्होंने पाकिस्तान की एक हीरोइन की फिल्म को प्रदेश में उस समय टैक्स फ्री किया था, जब उरी में हमला हुआ था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT