आवेदन के बाद भी सड़क न बनाने पर लोग नाराज
आवेदन के बाद भी सड़क न बनाने पर लोग नाराज Sanjay Awasthi
मध्य प्रदेश

छतरपुर: आवेदन के बाद भी सड़क न बनाने पर लोग नाराज

Author : Sanjay Awasthi

हाइलाइट्स:

  • नल-जल योजना के कारण जगह-जगह तोड़ी गई सीसी सड़क

  • कीचड़ और दलदल में बदल चुकी हैं सड़कें

  • नगर परिषद में दिया गया था सड़कें ठीक कराने के लिए आवेदन

  • स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरे के साये में जी रहे हैं लोग

राज एक्सप्रेस। नगर में डाली गई सीसी सड़क नल-जल योजना के कारण जगह-जगह तोड़ी गई। मगर तीन साल गुजरने के बाद भी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया। सड़कें टूटने के कारण लोग बेहद परेशान हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए, धरना प्रदर्शन और चक्काजाम की चेतावनी दी। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि, विभिन्न वार्डों में बनाई गई सीसी सड़कों को नल-जल परियोजना के कारण ध्वस्त कर दिया गया। सड़कें कीचड़ और दलदल में बदल चुकी हैं। इन्हीं दलदली रास्तों से लोगों को मजबूरन गुजरना पड़ता है। नगर परिषद में सड़कें ठीक कराने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन आवेदनों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का आरोप है कि, वोट हासिल करने के बाद अध्यक्ष की कुर्सी पा चुके देवकी नंदन गंधर्व वार्डों की समस्याओं को जानने से कोसों दूर रहते हैं। विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरे के साये में लोग जी रहे हैं, भले ही वे गंभीर हादसों का शिकार क्यों न हो जाएं। लोगों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।

इनका कहना :

डीपी द्विवेदी, एसडीएम, का कहना मैं अभी भोपाल में हूं, वार्ड वासियों को समझाएं प्रशासन की ओर से अनुरोध करें कि, वे सोमवार तक धैर्य रखें। मंगलवार को मैं बकस्वाहा में ही रहकर वार्डवासियों से चर्चा करूंगा और जो भी होगा उसे किया जाएगा। वहीं, कलेक्टर मोहित बुंदस, का कहना है कि, बिजावर मुझे सारी जानकारी भेजें, मैं अभी जानकारी लेकर उसको जल्द से जल्द सुधरवाने का प्रयास करूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT