कमलनाथ की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
कमलनाथ की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब Social Media
मध्य प्रदेश

जनसभा में उमड़े लोग, नाथ बोले- उज्जैन के जोश व समर्थन ने मुझे संघर्ष के लिए और ऊर्जित कर दिया

Author : Priyanka Yadav

उज्जैन, मध्यप्रदेश। मप्र में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार दौरे कर रहे हैं। इस बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन आये है। कमलनाथ के उज्जैन आगमन पर जनता ने सड़कों पर उतरकर अपना समर्थन जताया।

उज्जैन में कमलनाथ ने जनसभा को किया संबोधित :

उज्जैन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ "आपका कमलनाथ आपके साथ" कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। यहां कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित किया है और कहा- अबकी बार, बदल दीजिए उज्जैन शहर सरकार।

उज्जैन में उमड़ा जनसैलाब :

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, उज्जैन की जनता ने हृदय से कमलनाथ जी और कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को अपना समर्थन दिया।

कमलनाथ ने कही ये बात

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- धन्यवाद उज्जैन... महाकाल की नगरी "उज्जैन" के जोश और समर्थन ने मुझे संघर्ष के लिए और अधिक ऊर्जित कर दिया। आज आपने "भविष्य के उज्जैन" के निर्माण की आधारशिला रख दी है।

बता दें, मध्य प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के प्रचार अभियान को तेज गति देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने "आपका कमलनाथ, आपके साथ" अभियान लॉन्च किया। इस कार्यक्रम के तहत कमलनाथ कई जिलों में जनसभा को संबोधित करने जा रहे है। आज कमलनाथ उज्जैन में “आपका कमलनाथ, आपके साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत जनसभा को संबोधित करने आये है, वही कल कमलनाथ ग्वालियर आएंगे।

कल मैं ग्वालियर आ रहा हूं: कमलनाथ

मध्यप्रदेश चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है। बता दें, नामांकन वापसी के बाद भाजपा और कांग्रेस का तूफानी प्रचार शुरू कर दिए है। इस बीच कल कमलनाथ ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- कल मैं ग्वालियर आ रहा हूँ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT