सोशल मीडिया में वायरल हुआ बैरागढ का वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल हुआ बैरागढ का वीडियो Priyanka Yadav -RE
मध्य प्रदेश

लॉकडाउन नियम को तार-तार करते दिखे राजधानीवासी, वायरल हुआ वीडियो

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, इसी संकटकाल के बीच लोगों द्वारा नियमों को तोड़ने की खबरे थमने का नाम नहीं ले रही हैं, वहीं नियमों के उल्लंघन मामले में राजधानी अवहेलना की गई है ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी का है। मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में बैरागढ का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे स्थानीय लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

लॉक डाउन का उल्‍लंघन कर लोग सड़कों पर उतरे :

इस संबंध में पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों ने सभी की वीडियोग्राफी और नाम पता नोट किया हैं। बता दें कि व्यापारिक नगर में लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पुलिस की लाख समझाईश के बाद भी लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ रहे हैं। देर रात तक गली मोहल्लों और सड़कों पर महिलाएं पुरुष बुजुर्ग करते हैं वॉक और बच्चे क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं।

उल्लंघन मामले में की कार्रवाई :

राजधानी के बैरागढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग 40 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई की है। बता दें कि बैरागढ़ का दशहरा मैदान पर इवनिंग वॉक वाले लोगों से भरा हुआ है। जुलूस की शक्ल में हाई स्कूल ग्राउंड से लेकर बस स्टैंड तक सभी को लाया गया। बता दें कि लॉक डाउन का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस लगातार इलाकों में गश्‍त कर रही है।

आपको बताते चलें कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार तमाम एहतियाती कदम उठा रहे हैं, लेकिन लोग तो भी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। पूरे देश को लॉक डाउन 3 लागू कर दिया गया है, बावजूद इसके, लॉक डाउन का उल्‍लंघन कर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं।

खबर का असर :

बता दें कि लॉक डाउन का उल्‍लंघन वाला सोशल मीडिया में वायरल हुआ बैरागढ का वीडियो राज एक्सप्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर दिन में पोस्ट किया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने लिया एक्शन।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT