IPS Anu Beniwal
IPS Anu Beniwal Raj Express
मध्य प्रदेश

खनन माफिया को महिला IPS अधिकारी की लोकेशन भेजने वाला शख्स गिरफ्तार, 25 दिन से कर रहा था पीछा

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • व्हाट्स ऐप ग्रुप पर शेयर करता था आईपीएस अधिकारी की जानकारी।

  • आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया गया दर्ज।

IPS Anu Beniwal : ग्वालियर, मध्यप्रदेश। खनन माफिया को ट्रेनी महिला IPS अधिकारी की लोकेशन भेजने वाला शख्स पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के मोबाइल की जांच करने पर कई बड़े खुलासे हुए हैं। ट्रेनी महिला IPS अधिकारी अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) ने बताया कि, आरोपी पिछले 25 दिन से लगातार पीछा कर रहा था। महिला अधिकारी की लोकेशन खनन माफिया तक पहुंचाने के लिए इस आरोपी ने व्हाट्स ऐप ग्रुप बना रखा था। इस ग्रुप से कई लोग जुड़े हैं।

IPS अधिकारी अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) इस समय बिजौरी थाने में प्रभारी हैं। उन्होंने पिछले दिनों खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दर्जनों वाहन जब्त किए थे। एक शख्स करीब एक महीने से उनका पीछा कर रहा था। उन्होंने नोटिस किया कि, पिछले कई दिनों से एक वाइट कलर की स्विफ्ट कार उनका पीछा कर रही है। जहां भी वो जा रही होती थी ये कार उनका पीछा करते करते उनके पीछे आ जाती थी। जब सोमवार देर रात वो चेकिंग के लिए निकली तो उनके थाने के बहार वही वाइट कलर की स्विफ्ट कार खड़ी थी जिसे वो कई समय से नोटिस कर रहीं थीं।

इसके बाद समझदारी दिखते हुए IPS अधिकारी अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) ने थाने के एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ के लिए भेजा। कुछ देर बातचीत के बाद कार में बैठे व्यक्ति ने पुलिस कॉन्स्टेबल से हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद थाने के पुलिस कर्मी तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति के पास पहुंचे। उसकी कार को जब्त कर लिया गया और व्यक्क्ति को थाने में बैठाया गया।

सख्ती से पूछताछ करने के बाद इस आरोपी ने अपना नाम आमिर खान बताया। यह मूलतः मुरैना का रहने वाला है। पिछले 25 दिनों से आरोपी खनन माफिया को पुलिस अधिकारी की लोकेशन भेज रहा था। महिला पुलिस अधियकारी (IPS Anu Beniwal) किस व्यक्ति से मिल रही है सारी जानकारी इस ग्रूप में साझा की जाती थी। पुलिस ने जब इस आरोपी की प्रोफ़ाइल खंगाली तो पता चला कि, आरोपी आमिर खान के नाम के 9 डंपर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT