पीथमपुर: केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग
पीथमपुर: केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

पीथमपुर: केमिकल प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-2 में लगी भीषण आग, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई

  • दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

  • आग की चपेट में आने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया

धार/पीथमपुर, मध्य प्रदेश। राज्य में तापमान बढ़ने के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा घटना मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित पीथमपुर (Pithampur) औद्योगिक क्षेत्र से सामने आई है। खबर है कि, पीथमपुर औद्योगिक के सेक्टर-2 में आज बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पीथमपुर औद्योगिक के सेक्टर-2 में तानसी आर्गेनिक केमिकल में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने काफी विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद कंपनी में रखे केमिकल से भरे ड्रमों में लगातार धमाके होने लगे। आग इतनी भीषण थी कि, आग की लपटे ऊपर तक दिखाई देने लगी। वहीं, इस भीषण आग की चपेट में आने से कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए इंदौर के एम वाई अस्पताल भेजा गया है।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां:

आग लगने की सूचना दमकल विभाग में दी गई, सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग की चपेट में आने से राम प्रसाद नाम का एक कर्मचारी झुलस गया है, जिसका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि, कंपनी परिसर में ड्रमो में रखे केमिकल के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान दमकल विभाग के 8 से अधिक वाहन आग पर काबू करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT