Pitru Paksha 2021
Pitru Paksha 2021 Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

आज से शुरू पितृपक्ष, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया ऐसे करें अपने पूर्वजों को याद

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज से पितृपक्ष (Pitru Paksha 2021) शुरू हो रहे हैं, बता दें कि पितृपक्ष का आरंभ आश्विन मास महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होता है जो आश्विन अमावस्या तिथि को समाप्त होता है. 15 दिन चलने वाले पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान कर्म, तर्पण और दान आदि किया जाता है। पितृपक्ष के मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया अपने पूर्वजों को ऐसे याद करें।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा- पितरि प्रीतिमापन्ने सर्वाः प्रीयन्ति देवता। सबके कल्याण का पवित्र भाव ही सनातन धर्म है। हमारे पुरखों ने सदैव मानवता के कल्याण के लिए कार्य किया। अपने पितरों के पुण्य विचारों को आत्मसात कर गरीबों को भोजन करायें, दान करें, पौधरोपण करें, ऐसे अपने पूर्वजों को याद करें।

इस वर्ष 20 सितंबर से शुरू पितृपक्ष

बताते चलें कि गणेश उत्सव के बाद श्राद्ध पक्ष आरंभ हो जाते हैं, इस वर्ष पितृपक्ष 20 सितंबर से शुरू, एक पक्ष तक चलने वाले श्राद्ध पक्ष के दौरान अपने दिवंगत पुरखों को याद कर पूरे विधि विधान के साथ तर्पण किया जाता है। इस वर्ष श्राद्ध पक्ष का समापन सर्वपितृ अमावस्या के दिन यानि 6 अक्टूबर 2021 को होगा। यदि पूरी श्रद्धा के साथ पितरों की पूजा अर्चना करने के साथ तर्पण करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार-

देह त्याग करने के बाद हमारे पुरखे परलोक सिधार जाते हैं और उनकी आत्मा की तृप्ति के लिए सच्ची श्रद्धा के साथ तर्पण किया जाता है, उसे ही श्राद्ध कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि मृत्यु के देवता यमराज श्राद्ध पक्ष में जीवात्मा को मुक्ति प्रदान कर देते हैं, ताकि वे स्वजनों के यहां जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें। इस दौरान जिस मृत परिजन को स्मरण कर तर्पण किया जाता है, उसे ही पितर कहा जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT