जल्द ही ग्वालियर से एयरबस चलाने को लेकर तैयार की जा रही योजना
जल्द ही ग्वालियर से एयरबस चलाने को लेकर तैयार की जा रही योजना  Social Media
मध्य प्रदेश

जल्द ही ग्वालियर से एयरबस चलाने को लेकर तैयार की जा रही योजना

Kavita Singh Rathore

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। यदि आप मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के रहवासी है और ज्यादातर हवाई यात्रा करना पसंद करते है तो, आपको यह जानकारी होगी कि, हाल ही में ग्वालियर से चार शहरों के लिए हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थी। वहीं, अब एक राहत भरी खबर यह भी सामने आई है कि, ग्वालियर से जल्द ही एयरबस चलाने को लेकर योजना तैयार की जा रही है। इसका संचालन प्राइवेट सेक्टर की हवाई देवा प्रदाता कंपनी Indigo के करने की खबर है।

Indigo एयरलाइन ने किया था सर्वे :

दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कुछ रूट्स के लिए हवाई यात्रा बंद होने के बाद अब एयरबस सेवा शुरू करने को लेकर योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना को सफल बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर की हवाई देवा प्रदाता कंपनी Indigo एयरलाइन के कर्मचारियों की एक टीम ने हाल ही में सर्वे भी किया था। इस सर्वे में ग्वालियर एप्रन एरिया और विमान पार्क होने वाला स्थान छोटा मिला था। इसी को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कुछ बदलाव करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अब यह बदलाव भी पूरे किए जा चुके है। इसी के साथ एयरबस के संचालन का रास्ता भी साफ़ हो गया है। बता दें, एयरबस चलाने का प्रस्ताव Indigo एयरलाइन द्वारा ही पेश किया गया था।

ग्वालियर में पहले छोटी एयरबस से शुरुआत :

Indigo एयरलाइन द्वारा हाल ही में एयरबस चलाने को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव के मुताबिक ही ग्वालियर एयरपोर्ट पर कई तरह के जरूरी बदलाव भी कर दिए गए है। बता दें, ग्वालियर से एयरबस चलना शुरू होने पर बड़ी संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में आसानी होगी। हालांकि, प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में पहले छोटी एयरबस से शुरुआत की जा सकती है। इसका किराया भी बहुत कम बताया जा रहा है। क्योंकि, वर्तमान समय में ग्वालियर से चलने वाली आठ फ्लाइटों का किराया सबसे ज्यादा हुआ करता था। जिससे ट्रेन का सफर सस्ता पड़ता था। वहीं, एयरबस को लेकर पहले भी मांग उठ चुकी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT