आज सीएम शिवराज ने लगाए पीपल, अमरूद और शहतूत के पौधे
आज सीएम शिवराज ने लगाए पीपल, अमरूद और शहतूत के पौधे Social Media
मध्य प्रदेश

पौधारोपण की परंपरा जारी: आज सीएम शिवराज ने स्मार्ट पार्क में लगाए पीपल, अमरूद और शहतूत के पौधे

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोजाना एक पौधारोपण करने का संकल्प सतत् रूप से जारी है, अब तक मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा एमपी में कई पौधों का रोपण किया जा चुका है। इसी क्रम में आज सीएम शिवराज सिंहसिं चौहान ने पीपल, अमरूद और शहतूत के पौधे लगाए है।

सीएम शिवराज ने लगाए ये पौधे-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के बीच आज यहां राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के साथ पौधरोपण किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएम चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सखलेचा के साथ पीपल, अमरूद और शहतूत के पौधे लगाए।

सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने जन्मदिन पर किया पौधरोपण:

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्मार्ट पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता सरगम चौहान ने अपने जन्मदिन पर पौधरोपण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र सौरभ चौहान भी पौधरोपण में सम्मिलित हुए।

आज लगाए गए ये पीपल, अमरूद और शहतूत

  • पीपल- पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण को शुद्धशु करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है।

  • अमरूद- अमरूद रोजाना खाने से सर्दी जुकाम जैसी जै मौसमी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है, आंखों की चमक बढ़ाने के लिए डॉक्टर रोजाना अमरूद खाने की सलाह देते हैं।

  • शहतूत- शहतूततू का फल खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना आयुर्वेद में शहतूततू के ढेरों फायदों का बखान है। शहतूत में पोटैशियम, विटामिन ए और फॉस्फोरस प्रचुरमात्रा में पाया जाता है।

सीएम शिवराज किसी न किसी स्थान पर जरूर लगाते हैं एक पौधा:

बता दें, सीएम शिवराज कितने भी व्यस्त क्यों न हो पौधरोपण के लिए समय निकाल ही लेते हैं और किसी न किसी स्थान पर एक पौधा अवश्य लगाते हैं। उनके द्वारा पर्यावरण र्यासंरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT