दमोह जनसभा में बोले पीएम मोदी - आतंक सप्लायर अब तरस रहा आटे की सप्लाई के लिए
दमोह जनसभा में बोले पीएम मोदी - आतंक सप्लायर अब तरस रहा आटे की सप्लाई के लिए Raj Express
मध्य प्रदेश

दमोह जनसभा में बोले पीएम मोदी - आतंक सप्लायर अब तरस रहा आटे की सप्लाई के लिए

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने एमपी के दमोह में जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कहा - कांग्रेस हमारी आस्था का अपमान करने में जुटे।

PM Modi Damoh Public Meeting : दमोह, मध्य प्रदेश। हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है। यह भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाने का चुनाव है...जब दुनिया में युद्ध का माहौल है, तो एक सरकार युद्ध पर काम कर रही है ऐसे समय में भारत में मजबूत सरकार होनी बहुत जरूरी है और ये काम पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार ही कर सकती है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दमोह जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी दल पर भी निशाना साधा है।

दमोह जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले हमारी आस्था का अपमान करने में जुटे हैं। ये लोग कहते हैं कि हमारा सनातन डेंगू, मलेरिया है। अयोध्या में जो राम मंदिर बना है, उसके भी ये घोर विरोधी हैं। ये (विपक्षी दल कांग्रेस) लोग भगवान श्रीराम की पूजा को पाखंड बताते हैं।

ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात कर रहे

पीएम मोदी ने दमोह की चुनावी जनसभा में आगे कहा, आज देश में वो बीजेपी सरकार है जो न किसी से दबती है और न ही किसी के सामने झुकती है। हमारा सिद्धांत राष्ट्र पहले है। भारत को सस्ता तेल मिलना चाहिए, इसलिए हमने देशहित में फैसला लिया...आज दुनिया के कई देशों की हालत बहुत खराब है, कई देश दिवालिया हो रहे हैं...'' अब हम ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात भी कर रहे हैं। इस मिसाइल की पहली खेप आज फिलीपींस जा रही है। मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बधाई देता हूं।

केन- बेतवा लिंक नहर के काम में तेजी

दमोह जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि, BJP-NDA गठबंधन को दिया आपका वोट, केंद्र में सरकार तो बनाएगा ही, साथ ही आपका वोट विकसित भारत का सपना भी पूरा करेगा। हर घर जल और हर खेत में पानी भी भाजपा का संकल्प है। बुंदेलखंड में पानी की समस्याओं का समाधान करने के लिए मोदी पूरी ईमानदारी से जुटा है। पंचम नगर परियोजना से सिंचाई की जरूरतें पूरी हो रही हैं। हम 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करके केन- बेतवा लिंक नहर को तेजी से पूरा कर रहे हैं। हर घर जल अभियान के तहत मध्य प्रदेश में करीब 70 लाख घरों तक पाइप से पानी पहुंचाया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT