PM Modi Bhopal Road Show
PM Modi Bhopal Road Show Raj Express
मध्य प्रदेश

PM Modi Bhopal Road Show : मालवीय नगर से माता मंदिर तक डेढ़ घंटे ट्रैफिक रहेगा बंद, कई रूट में बदलाव

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • भोपाल में किए गए पीएम मोदी के सुरक्षा के विशेष इंतजाम।

  • ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की मदद के लिए जारी की हेल्पलाइन।

  • सागर और बैतूल में पीएम मोदी करेंगे जनसभा को सम्बोधित।

PM Modi Bhopal Road Show : भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भोपाल में रोड शो करेंगे। उनका यह रोड शो मालवीय नगर से माता मंदिर तक रहेगा। रोड शो के चलते राजधानी भोपाल में कई रूट्स में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा शाम 7 से 8:30 बजे तक मालवीय नगर से माता मंदिर तक ट्रैफिक बंद भी रहेगा। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अलोक शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसभा करने के बाद सागर के लिए रवाना होंगे ,यहां 2 :45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बैतूल में 3:15 बजे जनसभा करेंगे। जनसभा के बाद पीएम मोदी भोपाल के लिए रवाना हो जायेंगे। यहां मुखयमंती डॉ मोहन यादव के साथ पीएम मोदी लगभग 1 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। यह रोड शो शाम 7 :15 बजे से शुरू होगा। रोड शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा का मोर्चा ADG चंचल शेखर और लगभग 30 आईपीएस ऑफिसर्स संभालेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के चलते राजधानी भोपाल के अलग - अलग रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी। सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए अलग - अलग रुट तैयार किए गए हैं। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। इसके अलावा यात्री भी अलग रुट तय किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT