PM Modi MP Visit
PM Modi MP Visit Social Media
मध्य प्रदेश

PM Modi MP Visit: आज मध्यप्रदेश के चित्रकूट आएंगे PM मोदी- कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • चुनावी माहौल के बीच आज मध्य प्रदेश आ रहे प्रधानमंत्री

  • पीएम मोदी, जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे

  • इसके बाद रामभद्राचार्य महाराज से करेंगे मुलाकात

  • यहां पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

PM Modi MP Visit:आज यानि 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मध्य प्रदेश के चित्रकूट आएंगे, वे यहां करीब सवा दो घंटे तक रहेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों में राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराज भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी, जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे

चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चित्रकूट में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले पीएम मोदी तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे साथ ही पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

स्व. अरविंद भाई मफतलाल की 100 वीं जयंती पर चित्रकूट आ रहे PM

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अरविंद भाई मफतलाल की 100 वीं जयंती पर प्रदेश के चित्रकूट आ रहे। यहाँ पीएम मोदी जानकीकुंड चिकित्सालय परिसर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण भी करेंगे। PM मोदी तुलसीपीठ व सियाराम कुटीर में भी जाएंगे। मोदी चित्रकूट में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात करेंगे।

पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बताया- जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के हस्तलिखित ग्रंथ अष्टाध्यायी का प्रधानमंत्री मोदी के हाथों विमोचन किया जायेगा। इस ग्रंथ को 10 हजार पृष्ठों में लिखा गया है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्र PM का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे।

हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री आज मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर पधार रहे हैं। मैं समस्‍त प्रदेशवासियों की ओर से आपका हृदय से स्‍वागत एवं अभिनंदन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में देश के दिल को एक नई दिशा व गति मिलेगी और मध्यप्रदेश निरंतर नये कीर्तिमान गढ़ता रहेगा।
CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT