BJP Star Campaigner : PM मोदी 24 को और जेपी नड्डा 23 अप्रैल को करेंगे भोपाल में जनसभा
BJP Star Campaigner : PM मोदी 24 को और जेपी नड्डा 23 अप्रैल को करेंगे भोपाल में जनसभा  Raj Express
मध्य प्रदेश

BJP Star Campaigner : PM मोदी 24 को और जेपी नड्डा 23 अप्रैल को करेंगे भोपाल में जनसभा

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी भोपाल में करेंगे डेढ़ किलोमीटर का रोड शो।

  • जेपी नड्डा टीकमगढ़, रीवा और सतना में करेंगे चुनाव प्रचार।

BJP Star Campaigners Campaign : भोपाल, मध्य प्रदेश। देश में लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार राजनीतिक पार्टियों द्वारा तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में बीजेपी के स्टार कंपेनर पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी भोपाल में चुनाव प्रचार करेंगे। उनके तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 24 अप्रैल पीएम मोदी 24 अप्रैल को सागर, बैतूल और भोपाल में जनसभा और रोड शो करेंगे यह पीएम मोदी का 20 दिनों में पांचवी बार मध्यप्रदेश दौरा है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, रीवा व सतना में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनव प्रचार करेंगे।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 24 अप्रैल को लगभग 12 बजे सागर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद पीएम बैतूल जायेंगे जहां वह बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गाप्रसाद के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे। राजधानी भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो होगा, जो लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर का होगा। फिलहाल दौरे के रुट को एसपीजी की परमिशन नहीं मिली हैं। रोड शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा का मोर्चा ADG चंचल शेखर और लगभग 30 आईपीएस ऑफिसर्स संभालेंगे।

जेपी नड्डा का एमपी में चुनाव प्रचार कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार को मध्यप्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनव प्रचार करेंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को टीकमगढ़, रीवा व सतना जिले के प्रवास पर रहेंगे। जेपी नड्डा सुबह 11 बजे टीकमगढ़ जिले के राजेन्द्र पार्क में, दोपहर डेढ़ बजे रीवा के एस.ए.एफ ग्राउंड में एवं दोपहर तीन बजे सतना के सी.एम.ए ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT