छतरपुर में शराब पीने से 4 की मौत
छतरपुर में शराब पीने से 4 की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

जहरीली शराब का फिर तांडव: अब छतरपुर में शराब पीने से 4 की मौत, कई बीमार

Author : Priyanka Yadav

छतरपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच फिर मध्यप्रदेश में जहरीली शराब का तांडव, मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन, मुरैना के बाद अब छतरपुर जिले में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए है, गंभीर बीमार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

छतरपुर में शराब पीने से पिता-पुत्र सहित चार की मौत

घटना हरपालपुर थाने के ग्राम परेथा की है। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परेथा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है, मिली जानकारी के मुताबिक परेथा में पिता-पुत्र के बाद गांव के दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है, संदिग्ध मौत के बाद डीआइजी, कलेक्टर व एसपी ने गांव में पहुंचकर जायजा लिया।

जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया, परेथा गांव में रहने वाले शीतल अहिरवार की पत्नी की तेरहवीं थी, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे, तेरहवीं के दूसरे दिन शीतल अहिरवार एवं उसके बेटों ने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर शराब पीनी शुरू कर दी, उसके बाद शीतल अहिरवार के बेटे की तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई, हरगोविंद की मौत के दूसरे ही दिन हरगोविंद के बड़े भाई को तबीयत बिगड़ी, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई, रविवार सुबह गांव के ही लल्लू-तुलसीदास को भी इसी परेशानी हुई, दोनों ने इलाज के दौरान लल्लू बरार और तुलसीदास ने भी दम तोड़ दिया, इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

आपको बताते चलें कि पहले मध्यप्रदेश के उज्जैन में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हुई थी, वही मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश देते हुए कहा था कि जहरीला अथवा नशीला पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT