चांद दिखने के साथ ईद का आगाज
चांद दिखने के साथ ईद का आगाज Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

चांद दिखने के साथ ईद का आगाज, ऑडियो अफवाह पर पुलिस के सख्त निर्देश

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में एक और जहां खतरनाक महामारी कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है वहीं कोरोना संक्रमित मामलों की रफ्तार थम नहीं रही रही है इसके चलते ही प्रदेश में लॉक डाउन के चौथे चरण में ईद पर्व को लेकर कुछ चर्चा की गई है, वही राजधानी शहर में कुछ अफवाह भी फैलाई जा रही हैं।

घर से ही अदा करें ईद की नमाज

मध्यप्रदेश की राजधानी में भोपाल शहर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऑडियो संदेशों के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है कि बाग फरहत अफजा बड़ी मस्जिद, सोनिया गांधी कॉलोनी वाली मस्जिद, ऐशबाग की चारमीनार वाली मस्जिद, आरिफ नगर की बड़ी वाली मस्जिद आदि में ईद की नमाज अदा की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने दो घंटे की अनुमति प्रदान की है।

यह ऑडियो संदेश पूरी तरह से भ्रामक एवं गलत

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक यह ऑडियो संदेश पूरी तरह से भ्रामक एवं गलत है, इसके संबंध में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है। शहर काजी मुस्ताक अली नदवी साहब द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें यह अपील की गई है कि लोग अपने-अपने घरों में ईद की नमाज पढ़ें।

भ्रामक एवं गलत जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही

मध्यप्रदेश की राजधानी में भोपाल पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है एवं इस प्रकार के भ्रामक एवं गलत जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। किसी प्रकार की भ्रामक व झूठी खबरों की सत्यता जाने बगैर उसे आगे फॉरवर्ड ना करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT