शराब बेच रहे तीन व्यक्तियों को शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा
शराब बेच रहे तीन व्यक्तियों को शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा  Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

देशबंदी में नहीं हो पा रही शराबबंदी : आबकारी विभाग है मौन

Author : Shashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। लॉक टाउन की स्थिति में भी जहां एक तरफ कानून व्यवस्था को बरकरार रखना पुलिस की जिम्मेदारी है, वहीं इसके साथ-साथ लॉक डाउन की अवधि में भी लगातार पुलिस विभाग के द्वारा अवैध कार्यों को करने वाले लोगों पर भी पूरी नजर बनी हुई है। हर बार की तरह सिंगरौली जिले के बरगवां थाना प्रभारी व उनकी टीम ने अवैध शराब विक्रेता को धर दबोचा।

क्या है मामला : पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर बरगवां में पुलिस ने 3 शराब विक्रेताओं को पकड़ा जिनके पास से कुल 8 पेटी शराब जप्त की गई , पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संपूर्ण देश में लॉक डाउन चल रहा है, फिर भी तीनों शराब विक्रेता लुक-छुप कर लोगों को शराब बेच रहे थे। तीनों के खिलाफ 34 क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

इनकी हुई गिरफ्तारी: बरगवां थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राम सागर पिता देव मूरत निवासी मझौली राजेश जायसवाल पिता कन्हैया जयसवाल निवासी उज्जैनी कृष्ण दास साहू पिता जेता लाल साहू निवासी बरगवां तीनों से अलग-अलग 8 पेटी शराब जप्त की गई है। तीनों के खिलाफ पृथक-पृथक अपराध दर्ज किए गए हैं, कुल 375 नग अवैध प्लेन देसी शराब के पव्वे मिले हैं, 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

आबकारी विभाग ने साधी चुप्पी : अवैध शराब से जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों व उपनगरीय क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है और ऐसा भी नहीं है कि शराब के अवैध कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी विभाग को न हो, लेकिन जिले का यह प्रशासन जिले में अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहा है। शराब का अवैध कारोबार कर रहे ठेकेदार अब अधिक लाभ कमाने के चक्कर में गांव-गांव अवैध बिक्री कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं, बावजूद इसके आबकारी विभाग चुप्पी साधे हुए है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT