सागौन की लकड़ी की चोरी
सागौन की लकड़ी की चोरी Sandeep Pathak
मध्य प्रदेश

दमोह: पुलिस ने शासकीय कैंपस से चुराई लकड़ी का टैक्टर जप्त किया

Sandeep Pathak

हाइलाइट्स :

  • शासकीय कैम्पस में सागौन की लकड़ी चोरी करने के इरादे से घुसे चोर

  • तेजगढ़ परिक्षेत्र के अधिकारियो ने चोरों को पकड़ लिया

  • चौकीदार ने अधिकारी को सूचना दी

  • घेराबन्दी द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया

राज एक्सप्रेस। अवैध रूप से व्यापार करने वाले लोगों में अब प्रशासन और कानून का खौफ नहीं रहा है। अभी तक तो केवल जंगलों से ही लकड़ी और वन संपदा चोरी करने की जानकारी मिलती थी, लेकिन बीती रात एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे, कुछ लोग एक ट्रैक्टर लेकर दमोह जिला अंतर्गत तेजगढ़ रेंज के कैंपस में ही चोरी करने के इरादे से घुस आये, परंतु जिस समय ये लकड़ी की चोरी कर रहे थे, उसी समय मौजूद चौकीदार को इसकी भनक लगी तो, वह उठ खड़ा हुआ, जिसे देख आरोपी मौके से भाग निकले। चौकीदार ने इसकी सूचना तेजगढ़ परिक्षेत्र अधिकारी सहित गश्ती में मौजूद वन अमले को दी।

अधिकारियों ने घेरा बन्दी कर पकड़ा :

तेजगढ़ परिक्षेत्र अधिकारी ई पी मिश्रा के साथ गश्ती में मौजूद डिप्टी रेंजर राजेश दुबे, नेकनारायन खरे, अरबिंद, आयुव खान के साथ परिक्षेत्र अधिकारी ने सूचना मिलते ही घेरा बन्दी की और जो आरोपी लकड़ी चोरी करने वाले शासकीय केंपस में घुसे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में रवी सिंग पिता बमोहरी लोधी, महेंद्र पिता गोंविद लोधी, जयविजय पिता महादेव लोधी के नाम सामने आये हैं। जो रात्रि में कंसा कैम्पस में रखी सागौन की लकड़ी चोरी करने की नीयत से आये थे साथ ही वह टैक्टर भी वन अमले ने जप्त कर लिया है जिसमें रखकर आरोपी लकड़ी ले जाने का प्रयास कर रहे थे। ट्रैक्टर पतलोनी निवासी शिवजी का बताया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया :

घटना की जानकारी देते हुए तेजगढ़ परिक्षेत्र अधिकारी इंदमणि प्रसाद मिश्रा ने बताया कि, घटना गुरुवार रात्रि लगभग दस से ग्यारह बजे की है जब कंसा कैम्पस जिसमें शासकीय लकड़ी एकत्रित करके रखी जाती है, वहाँ तीन लोग एक चाल में पहुँचे । मौजूद स्टाफ गश्ती पर था उसी समय लकड़ी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। चौकीदार को इसकी भनक लग गई और उन्होंने सूचना दी बाद में घेराबन्दी द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया है। कार्यवाही करने के उपरांत चाल की जप्ती की है जिसका पी ओ आर क्रमांक 476/7 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT